सेल्फ रेस्पेक्ट -25-May-2022
सेल्फ रेस्पेक्ट हमारी,
उस ऊंचाई पर दिख जाती हैँ,
जब ज़िन्दगी में कई सफलता,
हमारे नाम हो जाती हैँ,
मिले अगर कभी असफलता हमें,
तब भी हम रहते हर पल पूर्णता विश्वास में,
चाहें करें कोई कितना भी विरोध हमारा
हम रहते हर पल सज़ग,
सेल्फ रेस्पेक्ट में कभी बढ़ावा नहीं दिया,
हमने दूसरे को नीचे दिखाने की क्रिया को,
मिलाये हमने हाथ हर मुश्किल,
घड़ी में हर बार हैँ,
सेल्फ रेस्पेक्ट में हमने अपने को दिया
आदर और प्यार हैँ,
सलाह को सुनकर उनकी तरफ़ आदर प्रकट कर लेते हैँ,
और इस सलाह को अपने जीवन में उतर हम लेते है,
सेल्फ रेस्पेक्ट से परिपूर्ण हैँ,
जीवन में किसी बात से ना हर मानते हैँ,
बस अपने सयम से ज़िन्दगी की उलझन को सुलझाते जाते है,
हमें फर्क नहीं पड़ता किसी के दिए तर्क से,
हम रहते सूरज की उस धूप में,
जिसकी तेज़ से हम असफलता में भी,
नाये मार्ग को ढूंढ़ने लगते हैँ,
हम पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ते जाते हैँ,
ना होती हमको किसी को बुरा कहने की जरूरत,
ना रहती हमने किसी से प्रशंसा पाने की चाहत,
उपलब्धियों को लेकर हम दिखाते हमेशा
कृतज्ञ का भाव है,
हम रहते हमेशा उनके शुक्रगुजार है,
यही हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी पहचान हैँ,
क्यूंकि हम 'सेल्फ रेस्पेक्ट ' से भरे इंसान हैँ।
Shnaya
28-May-2022 07:47 PM
बहुत खूब
Reply
MEETU CHOPRA
28-May-2022 08:55 PM
Shukriya
Reply
Seema Priyadarshini sahay
26-May-2022 04:55 PM
बेहतरीन रचना
Reply
MEETU CHOPRA
26-May-2022 05:07 PM
Shukriya ji
Reply
Gunjan Kamal
26-May-2022 11:27 AM
बिल्कुल सही कहा आपने
Reply
MEETU CHOPRA
26-May-2022 11:43 AM
जी
Reply